
हाथी
एक बार, एक हाथी जंगल में बैठा था। वह खाली था। हाथी ने कुछ करने के लिए सोचा। उसे गाना गाना पसंद था। वह सूंड उठाकर गाना गाने लगा। तभी उसके कान के भीतर एक मच्छर चला गया। मच्छर हाथी का कान खुजलाने लगा। हाथी परेशान होकर अपने बड़े-बड़े कान तेजी से हिलाने लगा। फटफट-फटफट की आवाज होने लगी। जैसे तबला बज रहा हो। शायद, मच्छर को तबला सुनना पसंद हो। और, हाथी मच्छर के गाने के सुर पर ताल दे रहा हो।
इस घटना को जंगल देख रहा था। जंगल ने पूछा- अरे भाइयो! क्या मुझे कोई बतायेगा कि, मच्छर और हाथी में से अच्छा गायक कौन है?"
- मनीष पटेल