
अफ़्रीका से भारत आयेंगे 16 चीते
दुनिया भर में चीतों की संख्या 7000 के आसपास है। लेकिन, भारत जैसे विविधता वाले देश में दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता नहीं पाया जाता है। इसमें से आधे से ज़्यादा चीते दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में पाये जाते हैं। भारत में चीतों को 1950 में ही विलुप्त घोषित कर दिया गया था।
लेकिन यह जानवर जल्द ही भारत के जंगलों में घूमेगा। भारत अफ्रीका से 16 चीते लाने की तैयारी रहा है। इसमें 6 से ज़्यादा मादा चीते होंगे। इन्हें जोहान्सबर्ग से एक कार्गो विमान से दिल्ली लाया जायेगा। फिर इन्हें मध्यप्रदेश के 1.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया जायेगा।
Glossary:
आसपास - Around, विविधता - Diversity, विलुप्त - Extinct, मादा - Female, लाख - Million (10 Lakh = 1 Million), क्षेत्रफल- Area, मध्यप्रदेश - Name of a state in India.
Pronunciation:
अफ्रीका (Africa) / कार्गो (Cargo) / जोहान्सबर्ग (Johannesburg) / हेक्टेयर (Hectare). These words have almost the same pronunciation in Hindi and English.
ज़्यादा (Larger) - Arabic origin word came via urdu in Hindi.
Phrases:
दुनिया भर (whole world)
घोषित करना (to declare)
Grammar:
वाला is a suffix which gives the meaning 'one who belongs to'.
Interesting fact:
Jungle is a Hindi word which is commonly used in english as well.